खाजूवाला की मुख्य सड़कों पर जाम लगना अक्सर हुआ आम
खाजूवाला, खाजूवाला मंडी में आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना आम ग्रामीणों को व वाहन चालकों को करना पड़ता है। खाजूवाला मंडी की मुख्य सड़कों पर वाहन चालक अपने वाहन खड़े कर देते हैं। जिसके कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो जाती है।
खाजूवाला मंडी में अनेकों स्थानों पर एसबीआई बैंक रोड, सोसायटी रोड व सब्जी मंडी चौराहे पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। यहां कई बार वाहन चालको द्वारा अपने वाहन सड़क पर खड़ा कर देने से यातायात बाधित हो जाती है। जिसके कारण पीछे से आ रहे वाहन चालकों व राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। कई बार सामाजिक संगठनों द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर व्यवस्था बनाने के लिए उपखंड अधिकारी व पुलिस के अधिकारियों को ज्ञापन भी लिखा गया है। लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया है। बुधवार को दोपहर को देखा गया कि सोसाइटी के सामने सड़क मार्ग पर यातायात व्यवस्था बिगड़ गई। जिससे यहां कुछ देर के लिए जाम लग गया।