खाजूवाला को जिला बनाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति की सामरदा व सियासर चौगान में बैठक हुआ का आयोजन

खाजूवाला, खाजूवाला जिला बनाओ संघर्ष की बैठक ग्राम पंचायत सामरदा व सियासर चौगान में हुई। दोनों स्थानों पर दर्जनों लोगों ने खाजूवाला को जिला बनाने की एक स्वर से मांग उठाई।
संघर्ष समिति सचिव प्रह्लाद तिवाड़ी ने बताया कि खाजूवाला को जिला बनाने के लिए सियासर चौगान में एक स्वर और एक आवाज में लोगो ने कहा कि हमारी ग्राम पंचायत खाजूवाला को जिला बनाने के लिए तन मन धन से साथ है, जब भी हमारी जरुर पड़ेगी हम हमेशा खाजूवाला जिला बनाओ संघर्ष समिति के साथ रहेंगे। यहां आयोजित बैठक में गणमान्य लोगों ने सम्बोधित किया। जिसमे राजकुमार यादव, उपसरपंच सतनाम सिंह, परमेश्वर मंडा, शीशपाल, प्रमोद कुमार ने अपने विचार रखे। इस बैठक में सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, संरक्षक शाहबुद्दीन पडीहार, अध्यक्ष महावीर प्रसाद सोनी, समिति सचिव एडवोकेट प्रह्लाद तिवाड़ी, संघर्ष समिति के प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह शेखावत, राजकुमार यादव, सतनाम सिंह, गजानंद पारीक, परमेश्वर लाल मंडा, ओमप्रकाश गोदारा, दर्शन सिंह, शीशपाल हुड्डा, पुन्नू खान, गणेश काला, कालूराम, प्रमोद सुथार, कन्हैया लाल शर्मा, महेंद्र मेघवाल, कोदूराम नायक, रायसाहब व दयाराम सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।


समिति प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि संघर्ष समिति की बैठक ग्राम पंचायत सामरदा में भी रखी गई। जिसमें दर्जनों ग्रामीण उपस्थित हुए। यहां बैठक में लोगों से आह्वान किया गया कि खाजूवाला को जिला बनाओ की मुहिम में वे साथ देवें जिस पर ग्रामीणों ने आश्वासन दिया कि वह संघर्ष समिति के साथ हैं तथा कंधे से कंधा मिलाकर खाजूवाला को जिला बनाने की मांग करेंगे। वही सामरदा में दर्जनों लोगों की मौजूदगी में खाजूवाला को जिला बनाने की मांग उठी। इस मौके पर ग्रामवासी अब्दुल सत्तार बुहड़, किशनलाल शर्मा, उपसरपंच मुनसब, अरशाद खान व यूनुस खान आदि ने संबोधित किया। वही इस मौके पर पवन भादू, ओमप्रकाश धतरवाल, पृथ्वीराज, हेतराम, एडवोकेट हकनवाज, उमाराम, इकबाल खान आदि उपस्थित रहे। साथ ही इस बैठक में सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, संरक्षक शाहबुद्दीन पडीहार, अध्यक्ष महावीर प्रसाद सोनी, समिति सचिव एडवोकेट प्रह्लाद तिवाड़ी, संघर्ष समिति के प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह शेखावत उपस्थित रहे।