खाजूवाला को जिला बनाने की मांग को लेकर एकजुट हुए लोग, मंगलवार को बाजार बंद रखकर करेंगे प्रदर्शन

खाजूवाला, खाजूवाला जिला संघर्ष समिति की आम बैठक धान मंडी प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, किसान, जनप्रतिनिधि सहित आमजन उपस्थित हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि खाजूवाला उपखंड क्षेत्र में आने वाले बाजारों को मंगलवार को बंद रखकर सभी खाजूवाला को जिला बनाने की मांग करेंगे। वही खाजूवाला को अनूपगढ़ के साथ नहीं जोड़ने की भी मांग की जाएगी। इस मौके पर सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया गया है।


प्रवक्ता एडवोकेट भूपेंद्र सिंह शेखावत व सचिव एडवोकेट प्रह्लाद तिवाड़ी ने बताया कि नई धान मंडी प्रांगण में रविवार दोपहर को खाजूवाला जिला संघर्ष समिति की आम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न वर्गों के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण पहुंचे। यहां अनेकों वक्ताओं ने अपना उद्बोधन दिया। जिसमें थान सिंह भाटी, मनीराम गोदारा, साबुद्दीन पड़िहार, गुलाम मुस्तफा, इंद्राज साईं, राजेंद्र बेनीवाल, मांगीलाल मेघवाल, राजेश गोदारा, भोजराज मेघवाल, भूपराम भाम्भू, दिलीप जालंधरा, कमलेश बिश्नोई, प्रशांत बिश्नोई, रामसिंह राजपुरोहित, प्यारेलाल, राजेश गोदारा,अबरार रोशन व सबीर अली ने कहा कि खाजूवाला को जिला बनाने की जो मुहिम चलाई गई है वह सही है तथा खाजूवाला जिला बनने के सभी मापदंड पूरे करता है। वर्तमान में जो 19 जिले बने हैं। जिनमें कई जिले ऐसे हैं जो खाजूवाला से मापदंड में पीछे हैं। जिससे खाजूवाला के लोगों को उम्मीद जग चुकी है कि खाजूवाला को भी जिला बनाया जा सकता है।

आने वाले मंगलवार को बाजार पूर्णतया बंद रखकर उपखंड अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग की जाएगी कि खाजूवाला को जल्द से जल्द जिला बनाया जाए। हाल ही में बने 19 जिलों में अनूपगढ़ को जिला बनाया गया है। जिसमें लोगों को यह लग रहा है कि अब खाजूवाला को अनूपगढ़ जिले के साथ जोड़ा जाएगा। जिससे खाजूवाला विकास की दृष्टिकोण से 20 साल पिछड़ जाएगा। वही सभी लोगों का कहना है कि अनूपगढ़ जिले के साथ खाजूवाला की जनता नहीं जाएगी। खाजूवाला बीकानेर में ही रहेगा और वही जिला बनाने की मांग और ज्यादा मजबूत की जाएगी।

यह रहे उपस्थित
रविवार को आयोजित बैठक में समिति अध्यक्ष महावीर प्रसाद सोनी, सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, सत्यनारायण शर्मा, पवन भादू, बलराज गैरा, बेगराज वर्मा, प्रदीप भांभू, खेमाराम जाट, राजकुमार यादव, प्रमोद बिश्नोई, एडवोकेट सलीम खान, एडवोकेट भंवर सिंह, एडवोकेट हनीफ मोहम्मद कुरेशी, एडवोकेट दिलीप शर्मा, किशन तिवारी, राकेश सहोत्रा, मोहम्मद ताह, हनीफ नागौरी, महबूब खान पड़िहार, पीयूष सोमानी, सरदूल नायक, लियाकत अली, रवि कामरा, रामचंद्र गोदारा, मकबूल बलोच, खलील खान व रामकुमार सियाग के अलावा चको ढाणियों से सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। वही बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए गांवो के लोगों को जोड़ने का कार्य किया गया है। जिसमें 8 केवाईडी, 25 केवाईडी, 40 केवाईडी, 34 केवाईडी, 3 पीडब्ल्यूएम, 2 कलुवाला, 20 बीड़ी, 17 केवाईडी, सामरदा, माधोडिग्गी, सियासर चौगान सहित चकों में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है।