![](https://www.rkhabar.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230323-WA0031-1024x768.jpg)
खाजूवाला, गुरुद्वारा सिंह सभा रावला रोड खाजूवाला कमेटी की ओर से समाज को एकता के सूत्र में पिरोए रखने के लिए इलाके में एक मिसाल कायम की गई। जिसमें 17 केवाईडी ग्राम पंचायत इलाके में पूर्व में एक ही गांव में दो गुरुद्वारा बने हुए थे, कमेटी की सूझबूझ से दोनों कमेटी को मिलाकर एक नई कमेटी का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिसमें पूरे गांव की साथ संगत मौजूद रही। सभी ने इस निर्णय पर गुरुघर में अरदास करके वाहेगुरु का धन्यवाद किया और कमेटी का भी धन्यवाद किया।
खाजूवाला सिंह सभा कमेटी की ओर से प्रधान बलदेव सिंह बराड़ ने सभी संगत को बधाई दी और बताया कि गुरुवाणी हमें तोड़ने का नहीं बल्कि जोड़ने के लिए प्रेरित करती है। इसमें मौके पर खाजूवाला कमेटी सचिव पुष्पेंद्र सिंह, रतन सिंह, सुखदेव सिंह ने भी विचार रखे। गांव की ओर से सुखदेव सिंह, पूर्ण सिंह, प्यारा सिंह, सरदूल सिंह, प्रीतम सिंह, हैजा सिंह, गुरमीत सिंह, भजन सिंह, लखविंदर सिंह, गुरु चरण सिंह, हरवंश सिंह, बलवीर सिंह व जय सिंह और अन्य भी मौजूद रहे।