शहीद स्मारक में काम कर रही महिलाओं ने शुद्ध पेयजल व छाया की व्यवस्था नहीं होने पर पूर्व विधायक से की शिकायत

खाजूवाला, नगरपालिका क्षेत्र में चल रहे शहरी महानरेगा कार्य को पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने देखा तथा नरेगा में कार्य कर रही महिलाओं से चर्चा की। महिलाओं ने पूर्व विधायक डॉ मेघवाल को अपनी समस्याएं बताई तथा पानी व छाया की व्यवस्था नही होने की शिकायत की। जिस पर डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर बात की। वही आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा। पूर्व विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल शहीद ओमप्रकाश विश्नोई के शहीद स्मारक पर शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे, तब मनरेगा श्रमिकों से डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने चर्चा की तथा उनके हालात जाने, जिस पर महिलाओं ने मेघवाल को पानी नहीं मिलने की शिकायत की। मेघवाल ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को श्रमिकों के लिए शुद्ध पेयजल व विश्राम स्थल पर छाया की माकूल व्यवस्था कराने के लिए दूरभाष पर सम्बंधित अधिकारी से बात की।