30 मार्च को खाजूवाला में निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा, तैयारियों को लेकर हुआ बैठक का आयोजन

खाजूवाला, सीमाजन कल्याण समिति के स्थापना दिवस व रामनवमी पर्व की पूर्व तैयारियों को लेकर सीमाजन छात्रावास में शुक्रवार को समिति जिला सहमंत्री बृजलाल चाहर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र से प्रबुद्ध जन उपस्थित हुए तथा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
समिति के पुरुषोत्तम सारस्वत ने बताया कि बैठक में 30 मार्च को सीमाजन कल्याण समिति के स्थापना दिवस व रामनवमी के पावन पर्व पर खाजूवाला में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यात्रा गायत्री मंदिर से रवाना होकर भैरू मोहल्ला, सदर बाजार, एसबीआई बैंक रोड, सोसायटी रोड, सब्जी मंडी, मीणा मार्केट, राजीव सर्किल होते हुए करणी माता मंदिर पहुंचेगी। करणी माता मंदिर में शोभा यात्रा का समापन किया जाएगा। इस संबंध में बैठक में आए हुए प्रबुद्ध जनों ने अपनी अपनी राय दी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शोभायात्रा को भव्य रूप दिया जाएगा। बैठक में ओमप्रकाश पारीक, विश्व हिंदू परिषद से राजकुमार ठोलिया, तहसील अध्यक्ष बनवारी भादू, भोजराज मेघवाल, पुरुषोत्तम सारस्वत, सीमा पत्रकार संघ सचिव रितेश यादव, गणपत विश्नोई, बलराज गैरा, अमित ज्याणी, प्रशांत सोनी, राजेन्द्र आचार्य, विष्णु डूडी, रामस्वरूप ढाका, प्रमोद, किशन सोनी, श्याम लाल जांगिड़, कुंदनमल गुरावा सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे।