सरकारी अराजीराज जमीन में अवैध काश्त करने व कुर्क फसल को चोरी करने पर हुआ मामला दर्ज

दंतोर, पुलिस थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन में अवैध काश्त कर फसल की चोरी कर लेने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
दंतोर पुलिस के अनुसार भागीरथ जाट उम्र 23 साल निवासी 23 केजेडी हाल हल्का पटवारी साहूवाला ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि कार्यालय उप तहसीलदार राजस्व दंतोर के चक 6 डीडब्ल्यूडी के मुर्बा नंबर 109-01 के किला नंबर 5,6,15,16,25 तादादी 5 बीघा में खड़ी सरसों की फसल जो कि अरजीराज भूमि पर शुभकरण सैनी पुत्र बृजलाल निवासी 6 डीडब्ल्यूडी द्वारा अतिक्रमण किया गया था। जिसको कार्यालय के आदेश की पालना में आईएलआर 0 आरडी मदनलाल पूनिया द्वारा कुर्क कर हल्का पटवारी भागीरथ की तहसील में सुपुर्द की गई थी। हल्का पटवारी भागीरथ द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत की गई कि उक्त कुर्क सुधा खड़ी फसल को काटकर अन्यत्र ले जाकर पशुओं को प्रवेश करवा कर सबूत नष्ट करने का प्रयास किया गया है। जिसमें प्रथम दृष्टया चोरी का बनता है तथा हल्का पटवारी के रिपोर्ट के अनुसार शुभकरण सैनी पुत्र बृजलाल निवासी 6 डीडब्ल्यूडी द्वारा फसल काटकर अन्यत्र छुपाई है जिसको बरामद किया जाना है। इस संबंध में दंतोर थाना में फसल चोरी का मामला दर्ज करवाया गया है।