रीट पास शैक्षणिक संविदा कर्मियों को शिक्षा भर्ती में बोनस अंक देने की मांग

खाजूवाला, राजस्थान रीट पास शैक्षणिक संविदा कार्मिक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंप कर रीट पास शैक्षणिक संविदा कर्मियों को शिक्षा भर्ती में बोनस अंक देने की मांग की है।


संघ के डालूराम व राजकुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विभागों में संविदा पर कार्यरत संविदा कर्मियों को नियमितीकरण के अवसर प्रदान कर रही है। जिसमें सहकारिता विभाग में अस्थाई व्यवस्थापको को बैंकिंग सहायता नियमित भर्ती में 20 प्रतिशत कोटा दिया है। पंचायती राज विभाग में कनिष्ठ सहायक भर्ती में 30 प्रतिशत बोनस अंक देय है। चिकित्सा विभाग में संविदा पर कार्यरत चिकित्सक कर्मियों को 30 प्रतिशत बोनस अंक दिए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु अलग कोटा आधारित महिला सुपरवाइजर की भर्ती का लाभ देय है। शिक्षा विभाग में सन 2008 के बाद कोई भी संविदा कर्मी नियमित नहीं हुआ है। अन्य विभागों में संविदा कर्मियों को नियमित किया जा रहा है। सन 2018 में तत्कालीन मुख्य सचिव डी बी गुप्ता ने एक सर्कुलर जारी कर सभी विभागों को निर्देश दिया था कि वह अपने-अपने विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों को विभाग की नियमित भर्तियों में 30 प्रतिशत बोनस अंक देवे, परंतु शिक्षा विभाग द्वारा उस सर्कुलर को लागू नहीं किया गया है। वर्तमान सरकार ने 62000 शिक्षक भर्तियां निकाली पर एक भी संविदा कर्मी को बोनस अंक का लाभ नहीं दिया है। शिक्षा विभाग में कार्यरत रीट पास विद्यालय सहायक, पाठशाला सहायक, शिक्षा सहायक और मदरसा पैराटीचर्स को नियमित शिक्षा शिक्षक भर्ती में 30 प्रतिशत बोनस या 20 प्रतिशत फिक्स कोटा देने की मांग की है।