खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन उपखंड अधिकारी कार्यालय में उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। वही बैठक में अवैध खनन की शिकायतों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
उपखंड अधिकारी श्योराम ने बताया कि खाजूवाला सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स बनाई गई है। जिसकी बैठक का आयोजन गुरुवार को एसडीएम कार्यालय में हुआ। इस बैठक में तहसीलदार दर्शना, नायब तहसीलदार अनोपाराम, परिवहन अधिकारी जितेंद्र भाटी, बेरियावाली क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहन लाल मीणा, थानाधिकारी तथा खनन विभाग से अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में अवैध खनन संबंधित चर्चा की गई। वहीं अवैध खनन की शिकायतों पर नकेल कसने के लिए संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। आगामी दिनों में ऑपरेशन चलाकर संयुक्त कार्रवाई की जाएगी। संयुक्त टीम द्वारा 17 व 21 फरवरी को गस्त कर अवैध खनन पर कार्रवाई की गई थी। वहीं आगामी दिनों में भी अवैध खनन की शिकायत मिलने पर टीम संयुक्त रूप से कार्यवाही करेगी।