खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के पर्व को हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। खाजूवाला मुख्यालय पर इस वर्ष गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम सामूहिक रूप से बीएसएफ परेड ग्राउंड में मनाया गया। यहां बीएसएफ कमांडेंट महेंद्र सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी अरुण कुमार ध्यानी, डिप्टी कमांडेंट विनोद बड़सरा, उपखंड अधिकारी श्योराम, तहसीलदार दर्शना, वृताधिकारी विनोद कुमार, थानाधिकारी अरविंद सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी, विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक व बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन धीरेंद्र मिश्रा, अरुणा गुलगुलिया, काशीराम सारस्वत व लक्ष्मी नारायण सरस्वत ने किया।
कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद पीटी व परेड का आयोजन किया गया। जिसमें पीटी में प्रथम स्थान पर सरस्वती माध्यमिक विद्यालय के बच्चे रहे। वहीं द्वितीय विवेकानंद इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल व तृतीय शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चे रहे। परेड छात्रा वर्ग में प्रथम विवेकानंद इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे व द्वितीय सरस्वती माध्यमिक विद्यालय तथा तृतीय स्थान पर शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चे रहे। वही परेड छात्र वर्ग में प्रथम केंद्रीय विद्यालय सीमा सुरक्षा बल खाजूवाला, द्वितीय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय, तृतीय स्थान पर विवेकानंद इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे रहे। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी जिसने आगंतुकों का मन मोहा। इसी के साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व बच्चों का सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान सनराइज स्कूल खाजूवाला, द्वितीय स्थान संस्कार स्कूल खाजूवाला तथा तृतीय स्थान ब्लॉसम प्ले स्कूल खाजूवाला व सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान जे.बी. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल खाजूवाला, द्वितीय स्थान एस.डी. टीचर्स महाविद्यालय, तीसरा स्थान एसडी कॉलेज के विद्यार्थी रहे। सभी विजेता विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट प्रशांत चौहान, नायब तहसीलदार सपना सोनी, सीबीईओ बद्रीप्रसाद, पंचायत समिति प्रधान ममता बिरड़ा, नगरपालिका चेयरमैन अशोक फौजी, ईओ अभिषेक गहलोत, प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा, केंद्रीय विद्यालय प्रधानाचार्य पवन कुमार टाक आदि उपस्थित रहे।