खाजूवाला, राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ द्वारा 11 सूत्रीय मांग को लेकर उपखंड अधिकारी पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया।
कर्मचारी महावीर शर्मा व पवन चौहान ने बताया कि राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ द्वारा 11 सूत्रीय मांगो को लेकर शुक्रवार को धरना दिया। जिसमे जिला कलेक्टर अधिनस्थ उपखंड, तहसील कार्यालयों में कार्यरत मंत्रालयिक कर्मचारियों ने लंच समय पश्चात 2 घंटे का कार्य बहिष्कार पेन डाउन किया। यह 31 जनवरी तक चलेगा। 31 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे शहीद स्मारक जयपुर राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर संघ के कर्मचारी की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला व ब्लाक कार्यकारिणी सदस्य सहित राजस्व उपनिवेशन एवं भू प्रबंधन विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारी रैली प्रदर्शन करेंगे।