दोस्त ने की दोस्त की लाठी मारकर हत्या, दो राउंडअप

महाजन, लाठी से वार कर एक व्यक्ति की हत्या। महाजन थाना क्षेत्र के रामबाग में गुरुवार देररात हुई वारदात। मृतक हरियाणा का रहने वाला। आरोपी व मृतक आपस में दोस्त। पहले साथ बैठकर पी शराब, बाद में कर दी हत्या।
एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो व्यक्तियों को किया राउंडअप।