दंतौर विद्यालय में हुआ वार्षिक उत्सव, भामाशाहो का किया सम्मान

दंतौर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार दंतौर अनोपाराम मेघवाल, मुख्य अतिथि भामाशाह लालूराम मान रहे । मुख्य अतिथि व भामाशाहो का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान अध्यापक लालूराम मान द्वारा पूज्य माता-पिता केसर देवी व बालूराम की स्मृति में विद्यालय में 1.65 लाख की लागत से बने केसर जल मंदिर का उद्धघाटन किया। कार्यक्रम के दौरान मदरसा दंतौर के बालको द्वारा सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्ता हमारा का गायन किया गया तथा रा. उ.मा. विद्यालय के छात्र छात्राओ द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।

मंच संचालन सुभाष विशनोई द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान भामाशाह दलीप करनानी व ओमप्रकाश कड़वा द्वारा स्टेशनरी बैंक का उद्धघाटन व सामग्री भेंट की गई, तथा अध्यापक भोमराज इंदलिया द्वारा 9000 रुपये तथा अध्यापक हनुमानाराम गोदारा द्वारा 15000 रुपये का वाटर कूलर हेतु सहयोग किया गया।
कार्यक्रम के दौरान गत बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अंकित व ललिता शर्मा को भामाशाहो द्वारा नगद पुरुस्कार तथा विद्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पधारे हुए भामाशाहो व सामाजिक कार्यकर्ताओं का विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान व स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया गया। विधालय प्रतिवेदन सांवरमल पारीक ने सभी को सुनाया।
इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि रजाक खा, विधालय के पूर्व प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश मिश्र, चरणजीत सिंह पुन्नी, अनिल शर्मा, सुमन कड़ेला, कृष्णलाल थोरी, लिखमाराम, उपसरपंच प्रतिनिधि महावीर वर्मा, भामाशाह संतोष सिंवर, अर्जुनदास स्वामी, कार्यकारी प्रधानाचार्य राकेश चौहान, ग्रामीण बैंक से मोहन आत्र्य, मदरसा से आकुब खां, हजारी धतरवाल, रमेश सहारण,विधालय स्टाफ व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।