खाजूवाला, भाजपा मंडल खाजूवाला के द्वारा विधानसभा मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। वही उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग की गई।
भाजपा मंडल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह ने कहा कि गत कई दिनों से शीत लहर चल रही है अधिक ठंड के कारण पारा रात्रि को जमाव बिंदु पर होता है जिससे फसल पर बर्फ जमने से अधिक पाले की वजह से क्षेत्र में सरसों व चने की फसल को भारी नुकसान हुआ है।
जिला अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल ने कहा कि कुछ दिन पूर्व जिस फसल को देखकर किसानों के चेहरे पर चमक थी। आज शीतलहर के कारण फसल हुए नुकसान से किसान निराशा में डूबा हुआ है। उसकी तैयार फसल पर प्राकृतिक आपदा के कारण फसल नष्ट हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन और शीतलहर चलेगी।
भाजपा नेता भोजराज मेघवाल ने कहा कि पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर ऊर्जा के लिए किसान ने अपनी राशि के डीडी देने के 1 साल से ज्यादा समय के बाद में भी उनको सोलर प्लेट व सोलर मोटर उपलब्ध नहीं कराई। जिसे शीघ्र उपलब्ध कराई जाए।
जिलाअध्यक्ष किसान मोर्चा थान सिंह भाटी ने कहा कि आज किसान प्रशासन और सरकार की तरफ इस आस में टकटकी लगाए देख रहा है कि प्रशासन और सरकार को किसानों के साथ इस मुसीबत समय में खड़े रह कर उसे संबल दे उनकी फसल में हुए नुकसान का सर्वे करवा उचित मुआवजा दिलाने का काम करना चाहिए जिससे किसान को राहत मिल सके।
पूर्व में भी फसल प्रतिक आपदा की वजह से पूर्णता नष्ट होने के बावजूद भी किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया। बीमा कंपनियां आंकड़ों में फेरबदल कर किसान को बीमा करवाने के पश्चात भी मुआवजा नहीं देते जिससे किसान हताश, निराश है और इस बात को लेकर किसानों में आक्रोश भी है।
राकेश कस्वां ने कहा कि ढाणियों में पिछले 2 महीने से लगातार विद्युत आपूर्ति ना के बराबर है। 24 घंटे में मुश्किल से दो तीन घंटे विद्युत आपूर्ति रहती है। उसका भी कोई समय नहीं है, जिस कारण फसल को नलकूप से सिंचाई देने में किसान असमर्थ है।
मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार यादव ने कहा कि रबी फ़सल में यूरिया की आपूर्ति में भारी कमी देखने को मिली है। जिस कारण की फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा है और जो यूरिया बाजार में आती भी है उसके लिए किसान पूरे दिन लाइनों में लगा रहता है कुछ किसानों को यूरिया बांट कर खानापूर्ति कर ली जाती है बाद में उसे ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है पंचायत स्तर पर सोसाइटी है वहां पर यूरिया को नहीं भेजा जा रहा, सोसायटी द्वारा यूरिया वितरण करवाने से कालाबाजारी कम होगी जिससे किसानों को सही तरीके से यूरिया का वितरण हो सकेगा।
किसान नेता मदन पूनिया ने कहा कि डैम में पूरा पानी होने के बावजूद भी सरकार पानी नहीं दे रही है। जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है 17 दिनों की बंदी को तोड़कर सात रोजा पानी दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसान अब आर-पार की लड़ाई के मूड में यदि सर्वे कर मुआवजा ना दिया गया तो किसान को मजबूरन बड़े आंदोलन की ओर जाना पड़ेगा।
इस अवसर पर राजेंद्र सातौड़, राजेंद्र बेनीवाल, मदन लिंबा, सोहनलाल मानधनिया, शंकरलाल पारीक, देवीलाल लिंबा, ताराचंद तरड़, सुखवंत भुल्लर, बिशन सिंह इंदा, लखबीर सिंह करनावल, सुमेर सिंह सोढा, भवानी शंकर, शीशपाल राजपुरोहित, ओम प्रकाश, लक्ष्मण दास स्वामी, वीरेंद्र सिंह भाटी बंसीलाल मंडा राज्जक खान बल्लर,सुनील जलंधरा, प्रमोद सुथार, हेमंत सिंह कुलचानिया आदि उपस्थित रहे।