पेपर लीक मामले में बेरोजगार युवाओं ने किया एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

खाजूवाला, खाजूवाला में बेरोजगार युवाओं ने पेपर लीक प्रकरण विषय पर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
दलीप जालंधर ने बताया कि पेपर लीक प्रकरण पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर खाजूवाला में सभी कोचिंग संस्थान में अध्ययन करने वाले बेरोजगार युवा गुरुवार को रामदेव पार्क में एकत्रित हुए और मुख्य बाजार से मौन जुलूस निकालते हुए एसडीएम ऑफिस पहुंचे और उन्होंने पेपर लीक प्रकरण में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा, दोषियों की संपत्ति जब्त करने तथा द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा पूर्ण रूप से रद्द की जाए। वही ज्ञापन में मांग की कि पेपर लीक प्रकरण पर पूर्णतया अंकुश लगाया जावे। पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच करवाई जावे।
इस मौके पर सुनील धारणियां, विजय नेहरा, मदनलाल, सुनील मेहरा, राजेश कुमार, अमित, विनोद भादू सहित दर्जनों लोग व दर्जनों विद्यार्थियों ने उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन किया।