खाजूवाला, जीवनदायनी ब्लड सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को खाजूवाला बिश्नोई धर्मशाला में स्व.हरचन्द राम डारा की 6वीं पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र भर से लोगों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। शिविर में कुल 255 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर का शुभारम्भ हरीकिशन सिंह राजपुरोहित द्वारा किया गया।
समिति संयोजक विनोद कुमार डारा व डॉ.पुनाराम रोज ने बताया कि जीवनदायनी ब्लड सेवा समिति के तत्वावधान में स्व.हरचन्द राम डारा की 6 वीं पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में खाजूवाला क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र दिया गया है। वहीं रक्त संग्रहण के लिए पीबीएम अस्पताल की टीम खाजूवाला पहुंची। इस शिविर में 255 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस अवसर पर देवकिशन पेड़ीवाल, महावीर कस्वां, महेन्द्र मीणा, राजेन्द्र मास्टर, भादर गोदारा, मदन गोदारा, रामकुमार तेतरवाल, आशीष स्वामी, बेआश्रित गो सेवक टीम 14 बीडी, इमीलाल कालीराणा आदि ने सहयोग किया।