पाक की एक बार फिर नापाक हरकत, बीएसएफ ने पकड़ी 2 किलो हेरोइन

खाजूवाला, खाजूवाला सीमावर्ती क्षेत्र में भारत पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के नजदीक एक बार फिर से तस्करी का मामला सामने आया है यहां बीएसएफ को 2 किलो हेरोइन मिली है हीरोइन मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल हो गया वहीं बीएसएफ व पुलिस ने भी गश्त बढ़ा दी है।
खाजूवाला भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकी संग्रामपुर के पास बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 किलो हेरोइन पकड़ी है। वही बताया जा रहा है कि यह पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में डाली गई है। जिसको लेकर अब बीएसएफ, पुलिस और गुप्तचर एजेंसियां सक्रिय हो चुकी है। 2 किलो हेरोइन की बाजारी कीमत लगभग 2 करोड रुपए की बताई जा रही है। हेरोइन मिलने के बाद बीएसएफ व पुलिस के आला अधिकारी भी मोके पर पहुंचे। घटना मंगलवार की बताई जा रही है।