भारतमाला से नहीं जोड़ा तो भी यहां से ही गुजर रहे वाहन
खाजूवाला, खाजूवाला-रावला व्यस्ततम सड़क इन दिनों इतनी जर्जर हो चुकी है इस सड़क पर गाड़ी में चलते है तो बैलगाड़ी जैसा अहसास हो रहा है। वहीं इस सड़क पर अनगिनत गड्ढों से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले करीब एक साल से भी अधिक समय से सड़क टूटी हुई है। वहीं इस सड़क पर एक खाळे का पुल पिछले छह माह से टूटा है, जिससे आधा दर्जन हादसे भी हो चुके है, लेकिन इस ओर ध्यान कोई नहीं दे रहा है। खाजूवाला क्षेत्र में भारतमाला सड़क परियोजना आने के कारण इन दिनों लम्बे रूट के वाहन चलने लगे हैं, जो घड़साना से रावला व खाजूवाला होते हुए दंतौर से भारतमाला सड़क पर सफर करते हैं। वहीं इन दिनों खाजूवाला-रावला सड़क जर्जर हो चुकी है। इसको लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत भी करवाया गया है लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है। इस सड़क पर खाजूवाला से निकलते ही गहरे गड्ढे हो चुके है, जिससे वाहन चालक परेशान हो रहे है।
भारतमाला से नहीं जोड़ा
क्षेत्रवासियों ने पूर्व में जब भारतमाला सड़क परियोजना का कार्य शुरू हुआ था तब मांग उठाई थी कि भारतमाला सड़क को घड़साना से रावला, खाजूवाला होते हुए दंतौर को जोड़ा जाए, जिससे वाहन चालकों का करीब 90 किलोमीटर का सफर कम हो सकता है, लेकिन राजनीति के भेंट चढ़ी भारतमाला सड़क छतरगढ़ होते हुए निकाली गई जो घड़साना से छतरगढ़, सत्तासर, आरडी 682, पूगल होते हुए दंतौर में बनाई गई है। जबकि घड़साना, रावला व खाजूवाला की दूरी कम थी और वाहन चालक इसी रास्ते से ही आते व जाते है। वहीं भारी वाहनों के चलने के कारण रावला-खाजूवाला सड़क पूर्णतया जर्जर हो चुका है। इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है।
हादसे की आशंका
खाजूवाला-रावला सड़क पर 10 केएलडी के पास एक नहर के खाळे की पुलिया करीब छह माह से अधिक समय से क्षतिग्रस्त है। ग्रामीण जगमीतसिंह व इन्द्रपाल ने बताया कि यह पुलिया सड़क के बीचोंबीच से खोदी गई है। वहीं छह माह से अधिक समय हो चुका है, लेकिन इस पुलिया को सही नहीं किया गया है। पूर्व में यहां मोटरसाइकिल चालक घायल हो चुके है तथा एक-दो गाडिय़ां भी इस पुलिया में गिर चुकी है। अब तक आधा दर्जन हादसे इस पुलिया से हो चुके हैं। वहीं इन दिनों कड़ाके की सर्दी व कोहरे के कारण यह पुलिया वाहन चालकों को दिखाई नहीं देती है और कोई ना कोई वाहन इसमें गिर ही जाता है। सड़क के बीचोंबीच इस पुलिया के टूटे होने से लोगों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है।
इनका कहना है:-
खाजूवाला-रावला सड़क क्षतिग्रस्त होने की जानकारी है। इस सम्बन्ध में ग्रीफ को पूर्व में पत्र लिखा गया है। 10 केएलडी में पुलिया टूटी होने की जानकारी पूर्व में प्राप्त नहीं थी। अब जानकारी मिली है। जल्द ही पत्राचार कर सही करवाने का कार्य करवया जाएगा।
श्योराम, एसडीएम, खाजूवाला।