खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में गत कुछ दिनों से सर्दी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। सीमावर्ती क्षेत्र में अचानक से आई ठंड के कारण धुन्ध भी आना शुरू हो गई है। धुंध आने के कारण सर्दी का प्रकोप क्षेत्र में दिखने लगा। इन दिनों सर्दी बढ़ने के कारण जगह जगह लोग अलाव जलाते हुए नजर आ रहे हैं। लगातार धुन्ध आने से गेहूं, सरसों व चने की फसल को फायदा हो रहा हैं। वहीं अत्यधिक सर्दी से फसलों को नुकसान हो सकता हैं। दो तीन दिनों से अधिक ठंड पड़ने व धुन्ध आने से वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही हैं। इसी तरह ग्रामीण अंचल में तीन दिनों से कोहरे की चादर में लिपटी अब तक सबसे ज्यादा सर्दी रही हैं। जिसके कारण बच्चे बुजुर्ग लोगों की सर्दी के कारण कंपकंपी छूटने लगी। पूरे दिन भर लोगों ने अलाव का सहारा लिया। वाहन चालकों को दिन में ही लाइट जलाकर चलना पड़ा। पूरे दिन भर ठंडी हवा चलती रही मौसम में एकदम से बदलाव आ गया किसानो का कहना ह की मावठ के कारण फसलो को फायदा हुआ ह धूप नही निकलने के कारण पूरे दिन भर लोग स्वेटर केप पहने नजर आए।