दो दिवसीय सामुदायिक गतिशीलता प्रशिक्षण सम्पन्न

खाजूवाला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 40 केवाईडी में दो दिवसीय सामुदायिक गतिशीलता प्रशिक्षण का आयोजन शनिवार को संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत 40 केवाईडी में स्थित सात राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधान सहित प्रत्येक विद्यालय की एसएमसी के छह- छह सदस्यों ने भाग लिया। समापन सत्र में पीईईओ धनराज डूडी ने नामांकन, ठहराव एवं उपस्थिति पर अपने विचार रखे।


प्रशिक्षण में केआरपी राजेंद्र आचार्य ने एसएमसी व एसडीएमसी के कर्तव्य एवं भूमिका, एमडीएम, जन सहयोग, निशुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम की जानकारी दी। द्वितीय केआरपी प्रेम कुमार खालिया ने समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। प्रशिक्षण में देवीलाल मेघवाल, भंवर पारीक, नानूराम नेहरा, राजेश कुमार, शिवचंद्र छिंपा, मानाराम नायक, अर्जुन राम सुथार आदि उपस्थित रहे।