खाजूवाला, अनूपगढ़ शाखा के केजेडी नहर के अंतिम छोर के किसानों द्वारा अंतिम छोर पर पानी पूरा पहुंचाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। जिसमें बताया केजेडी नहर के 146 आरडी पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। अंतिम छोर के लगभग में 15 चकों में सिंचाई पानी पूरा नहीं मिलने के कारण किसानों द्वारा शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से अनिश्चितकालीन धरना आरडी 146 पर शुरू कर दिया गया है। किसानों ने कहा की वर्तमान में केजेडी नहर का पूर्ण नवीनीकरण हो चुका है। लेकिन सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण शुरुआती मोघो व माइनरों को नियमानुसार सही न करने के कारण क्षमता से अधिक पानी ले रहे हैं। जिसके कारण अंतिम छोर के 15 मोघो में पानी नहीं पहुंच रहा है। किसानों द्वारा बार-बार सिंचाई विभाग को अवगत करवाने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इस कारण किसानों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है। समस्या का समाधान नहीं होने तक धरना अनवरत जारी रहेगा। इस संबंध में मुख्य अभियंता हनुमानगढ़, अधीक्षण अभियंता छतरगढ़, अधिशासी अभियंता खाजूवाला को अवगत करवाया गया है। धरने के दौरान मदन लाल गोदारा, मुखराम खाती, खेमाराम, जगदीश, भागीरथ, दुर्गाराम, सुरजाराम, बलराम, राकेश कुमार, ओमप्रकाश, शीशपाल सहित अनेकों किसान उपस्थित रहे।