एसएफएस अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय में बैठक का आयोजन

खाजूवाला, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा चलाए जा रहे हैं एस एफ एस अभियान के तहत शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय खाजूवाला में कार्यक्रम किया गया। जिसकी अध्यक्षता अनमोल सारस्वत (महासचिव) ने की।
अनमोल सारस्वत ने बताया कि इस अभियान के तहत जिस किसी व्यक्ति या विद्यार्थी के पास पुराने कंबल, कपड़े, जुते इत्यादि कोई भी वस्तु हो जो दान करने योग्य हो वो इच्छुक व्यक्ति उपयुक्त वस्तु का दान करें एवं झुग्गी-झोपड़ी, जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराए करवाकर इस अभियान के भागीदार बनें। बैठक में नगर मंत्री मोहित जैन, इकाई अध्यक्ष खेतपाल, इकाई महासचिव प्रह्लाद, मोहित साईं, पवन, खेताराम, प्रमोद, मनोज, रुखसाना, सावित्री, ममता, पूजा, रेखा, सुमन इत्यादि उपस्थित रहें।