बीमा क्लेम के लिए किसानों ने भरी हुंकार

सूई में हुआ कमेटी का गठन


महाजन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी एवं खरीफ फसल का बकाया बीमा क्लेम अभी तक किसानों को नहीं मिलने से आक्रोशित सूई के किसानों ने आखिरकार हुंकार भरी है।
रविवार को गांव में किसानों ने एक सभा का आयोजन कर प्रधानमंत्री फसल बीमा का बकाया क्लेम बीमा कंपनी द्वारा नहीं देने पर रोष जताया। किसानों ने बताया फसल खराब होने के बावजूद किसानों को कंपनी द्वारा क्लेम का भुगतान नहीं किया जा रहा है। किसानों ने बताया कि बीमा क्लेम के लिए अब कंपनी के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा। आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए किसान एकजुट हुए है। आमसभा में किसान मनीराम टांडी, भानीसिंह भाटी, गिरधारी स्वामी, लीलाधर नाई, भगवान राम मेघवाल, मुनीलाल नायक, श्रवण सांसी आदि मौजूद रहे।