खाजूवाला, जाट समाज एवं खाजूवाला के गणमान्य नागरिकों द्वारा जाट धर्मशाला में भारतीय सेना में कर्नल बलराम पूनियां का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम जाट समाज के अध्यक्ष एवं सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
खाजूवाला युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे कर्नल बलराज पूनिया का चयन 2005 में भारतीय सेना में हुआ और प्रशिक्षण पश्चात 2007 में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात हुए इस दौरान उन्होंने अपनी सेवा सिक्किम के दुर्गम क्षेत्रों में दी। लेफ्टिनेंट पूनिया जब कैप्टन के पद पर पद्दोनत हुए तो मिजोरम में प्रशिक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभाई। मेजर बनने के बाद स्युंक्त राष्ट्र संघ के अभियान में अफ्रीका में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 2020 में लेफ्टिनेंट कर्नल बनकर उन्होंने खाजूवाला का गौरव बढ़ाया। अब पुनिया कर्नल बने है। पुनिया के कर्नल बनने के बाद खाजूवाला पधारने पर समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। सम्मान समारोह में व्यापारी मनीराम गोदारा ने कहा कि हम खाजूवाला वासियों के लिये बड़े गर्व की बात है कि खाजूवाला का लाडला सपूत भारतीय सेना में कर्नल हैं। यह सब शिक्षा व जागरूकता के कारण ही सम्भव हो सकता हैं। शिक्षा से उन्नति सम्भव हैं। उन्होंने विभिन्न प्रदेशों में अपनी सेवाएं देते हुए खाजूवाला का नाम रोशन कर रहे हैं।
भारतीय सेना के कर्नल बलराज पूनियां ने अपने सम्बोधन में कहा कि युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम करना चाहिए जिससे सफलता प्राप्त हो सके। शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी जरूरी हैं। मेहनत करके बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त की जा सकती हैं। इस दौरान थानाधिकारी, सब इंस्पेक्टर श्यामसुन्दर, पीएनबी बैंक धर्मवीर थोरी, बैंक ऑफ बड़ौदा विकास घिंटाला का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्ययक्र में मंच संचालन लक्ष्मीनारायण शर्मा ने किया।
ये रहे उपस्थित
रामप्रताप भादू, मदन गोदारा, आशाराम भाम्भू, मनीराम लेघा, रामकिशन कस्वां, करणाराम जाखड़, पवन भादू, करणाराम पूनियां, ओमप्रकाश धतरवाल, उमेश पचार, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पुरषोत्तम सारस्वत, बजरंग कायल, रणवीर भांभू, पतराम पूनिया, अनिल कस्वां, मूलाराम कुकणा, प्रमोद तरड़, रामस्वरूप ढाका, प्रदीप भांभू एवम खाजूवाला के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।