खाजूवाला, आदर्श विद्या मंदिर खाजूवाला में गोपाष्टमी पर्व को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गाय की पूजा अर्चना और आरती की गई।
प्रधानाचार्य शंकरलाल राजपुरोहित ने बताया कि हिंदू धर्म में गाय को पूजनीय माना जाता है। परंतु वर्तमान में हिंदू लोगों के द्वारा ही गाय की दुर्दशा की जा रही है, इस पर चिंता व्यक्त करते हुए गाय के पुरातन महत्व को समझाया। इस अवसर पर जहां गाय माता की पूजा की गई तो वही बालकों ने भी बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बालकों ने अपने साथ लाई हुई रोटी तथा गुड खिलाकर गाय माता के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की इस अवसर पर विद्या मंदिर के छात्रों ने गाय माता पर निबंध कविता तथा गीत प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य शंकर लाल राजपुरोहित ने कहा कि इस प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों तथा प्रबंध समिति के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।