ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पूगल पुलिस ने 10 किलो डोडा छिलका सहित एक युवक को पकड़ा

पूगल, पुलिस के द्वारा ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत कार्रवाई करते हुए 10 किलो डोडा छिलका के साथ एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पूगल थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत खाजूवाला डीवाईएसपी विनोद कुमार के सुपरविजन में नाकाबंदी के दौरान आरडी 682 सत्तासर सड़क मार्ग पर एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल को रोक कर चेक किया। तलाशी करने पर मोटरसाइकिल सवार आरोपी बाबूलाल के पास है 10 किलो डोडा छिल्का बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रोजङी घङसाना निवासी बाबूलाल को गिरफ्तार कर जांच शुरू की है।