खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस में बीएडीपी योजना 2007-08 से 2014-15 तक कार्यों पर लाखों रुपए गबन करने पर तत्कालीन 5 ग्राम सेवक व 4 सरपंचों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
थानाधिकारी विक्रम चौहान ने बताया कि पंचायत समिति खाजूवाला के कनिष्ठ लिपिक हंसराज सिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत उम्र 31 वर्ष निवासी दंतौर ने मामला दर्ज करवाया है कि कार्यालय पंचायत समिति के अन्र्तगत सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम बीएडीपी के अन्र्तगत कमला देवी बिश्नोई पति राधेश्याम बिश्नोई पूर्व सरपंच 2 केडब्ल्यूएम, श्यामलाल सरगरा तत्कालीन ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव 2 केडब्ल्यूएम, हरविन्द्र कौर चहल तत्कालीन सरपंच 2 केडब्ल्यूएम, रविन्द्र अरोड़ा तत्कालीन ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव 2 केडब्ल्यूएम, कविता गोठवाल तत्कालीन ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव अतिरिक्त कार्यभार 2 केडब्ल्यूएम, देवाराम नायक तत्कालीन सरपंच कुण्डल, ईश्वर सिंह सोलंकी तत्कालीन ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव कुण्डल, ममता तर्ड पति ओमप्रकाश तर्ड तत्कालीन सरपंच कुण्डल, मोहम्मद सलीम पंवार तत्कालीन ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव कुण्डल कुल 9 जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत 2 कालूवाला में 5 जनों के खिलाफ बीएडीपी योजना में क्वाटर निर्माण, उपस्वास्थ्य केन्द्र, खाला निर्माण आदि कार्यों के 31 लाख 22 हजार रुपए का गबन किया है। वहीं ग्राम पंचायत कुण्डल में 4 जनों के खिलाफ खाला निर्माण, आंगनबाड़ी भवन, जल कुण्ड, शौचायल निर्माण आदि कार्यों के 27 लाख 99 हजार रुपए का गबन किया है। इन सभी के खिलाफ पुलिस ने धारा 409, 120 बी आईपीसी में मामला दर्ज किया है। मामले की जाँच थानाधिकारी विक्रम चौहान करेंगे।