अपहरण कर हत्या करने के मामले में जांच शुरू


rkhabar rkhabar

दंतौर, अपहरण के बाद हत्या करने के आरोप में थाने में दर्ज मामले में न्यायालय के आदेश पर आगामी कार्रवाई के लिए जारी इस्तगासे में परिवादी मुंशी खां पुत्र पल्लू खां ने बताया कि वह परिवार के साथ चक एक एएम जागनवाला तहसील बज्जू में रहता है। उसकी शादी कमालो पुत्री अब्दुल करीम निवासी चक 2 एसएमडी तहसील पूगल के साथ हुई थी। करीब दो माह पूर्व रात को वह अपने खेत में पानी लगा रहा था। तब कादू खां पुत्र हासल खां गाडी लेकर आया और उसकी पत्नी कमालो का अपहरण कर ले गया। इसकी सूचना उसने ससुराल वालों को दी। इस पर समाज के मौजिज व्यक्तियों की पंचायत की और कादू खां को समझाया कि कमालो को वापस भेज दो लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद खुशानवाला गांव में हुई पंचायत ने कादु खां को कमालो को मुंशी खां को सौंपने को कहा। लेकिन उसने पंचायत की बात नहीं मानी तो आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा सामाजिक पंचायती के कारण नहीं करवाया था। आरोपी ने उसकी पत्नी कमालो की 23 सितम्बर को जग्गासर से दन्तौर के बीच हत्या कर रोड पर फेंक दिया था। इसकी सूचना मिलने पर लिखित रिपोर्ट 23 सितम्बर को दंतौर थाने में दी थी व एक लिखित रिपोर्ट 6 अक्टूबर को डाक से पुलिस अधीक्षक महोदय बीकानेर को भेजी थी। इस पर इस्तगासा के आधार पर अनुसंधान जारी किया।