खाजूवाला के 14 बीडी सरपंच राजाराम कस्वां व 17 केवाईडी ग्राम विकास अधिकारी मेनपाल कौर को जिला कलेक्टर ने बीकानेर में किया सम्मानित

खाजूवाला, जिला कलक्टर सभागार बीकानेर में प्रधानमंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी नरेगा, आधार सीडिंग, चारागाह विकास, स्वच्छ भारत मिशन, आंगनबाड़ी केंद्र जीर्णोद्धार, लम्पी प्रबंधन सहित विभिन्न योजनाओं में श्रेष्ठ कार्य करने वाले सरपंच और ग्राम विकास अधिकारियों को सम्मानित किया गया। जिसमे जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल और जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने खाजूवाला पंचायत समिति के ग्राम पंचायत 14 बीडी के सरपंच राजाराम कस्वां तथा 17 केवाईडी के ग्राम विकास अधिकारी मैनपाल कौर को सम्मनित किया। इस मौके पर इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।