खाजूवाला, पंचायत समिति खाजूवाला के अंतर्गत ग्राम पंचायत सामरदा नौसेरा में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना को लेकर जागरूकता बैठक उपखंड अधिकारी श्योराम की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में राजस्व तहसीलदार गिरधारी सिंह, सरपंच विजेता भादू सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
उपखंड अधिकारी श्योराम ने बताया कि सामरदा में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के लाभों के बारे में बताया गया। एसडीएम ने बताया कि उपखंड क्षेत्र में ग्राम पंचायत सामरदा में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में सबसे कम रजिस्ट्रेशन हुए है। इस ग्राम पंचायत में अभी भी 196 परिवार इस योजना के रजिस्ट्रेशन से वंचित है। वही बैठक में उपस्थित सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा वार्ड पंच को कहा गया कि बाकी रहे हुए परिवारों को भी इस योजना का लाभ दिलवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएं। राजस्व तहसीलदार गिरधारी सिंह ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से जुड़कर इससे होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी।