राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कंकरला में शिक्षको के रिक्त पद भरने की मांग को लेकर आमरण अनशन

बीकानेर जिले की पूगल तहसील के कंकराला ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षको के रिक्त पद भरने की मांग को लेकर पिछले 4 दिन से चल रहे धरने में आज कांग्रेस नेता सीताराम नायक ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे। प्रशासन द्वारा सुनवाई नहीं होने के कारण कल से ग्रामीण और छात्र आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
कांग्रेस नेता सीताराम नायक ने बताया कि जल्द शिक्षक नही लगाए जाते है तो ग्रामीण और छात्रों के साथ बीकानेर कलेक्ट्रेट की ओर पैदल रवाना होंगे।

ग्रामीण ईश्वर मेघवाल ने बताया कि विद्यालय में 22 पद स्वीकृत है, जिनमें से 17 पद रिक्त चल रहे है। मात्र 5 अध्यापकों के भरोसे 300 छात्र छात्राओं का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। आमरण अनशन में उप सरपंच शौकत अली, ईश्वर राम मेघवाल, छात्र छात्राएं और ग्रामीण उपस्थित रहे।