खाजूवाला के अरोड़वंश धर्मशाला में नायक भील समाज की बैठक का आयोजन, धर्मशाला निर्माण पर की चर्चा

खाजूवाला, खाजूवाला स्थित अरोड़वंश धर्मशाला में नायक भील समाज की बैठक आय। बैठक में सामाजिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। समाज के लिए बन रही धर्मशाला के बारे में विचार मिमर्श किया गया। साथ ही नायक भील धर्मशाला का निर्माण करने के लिए जमीन को चिह्नित कर जगह के लिए कागजी कार्यवाही सम्पन्न की गई। धर्मशाला के लिए तीन बीघा जमीन क्रय की गई है।

नायक भील समाज के अध्यक्ष ताराचंद ने बताया कि सोफियन स्कूल के पास बनने वाली धर्मशाला के लिए तीन बीघा जमीन खरीदी गई है। जिसके लिए कागजी कार्यवाही सम्पन्न करवायी गयी। आगे उन्होंने बताया कि धर्मशाला का निर्माण समाज के सहयोग से ही संभव हुआ है।
समाज के भामाशाह सतपाल नायक और जवानाराम नायक के अथक प्रयासों से धर्मशाला का इतिहास लिखा गया। समाज उनका ऋणी रहेगा। बैठक में सतपाल नायक, जवानाराम नायक, पप्पूराम, महावीर प्रसाद, विनोद चारण, पुर्णाराम, बीरबलराम, राजूराम, पुनाराम, बाबूलाल, गोपीराम, रामलाल लावा व तकजी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।