राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक दंतौर में अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को दिया 20 लाख रुपए का चेक

दंतौर, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा दंतोर में खाता धारक संदीप कुमार निवासी चक 16 केएचएम के एसबीआई जनरल इंश्योरेंस पॉलिसी एक हजार की बनाई हुई थी। संदीप कुमार की सर्प काटने से मृत्यू हो गई।
दंतोर शाखा अधिकारी नरेंद्र सिंह त्यागी ने बताया कि एसबीआई के द्वारा राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा दंतौर में उनकी पत्नी सुनिता, पुत्री रिया, जिविका, पुत्र संजय को बीस लाख का चैक प्रदान किया गया है। इस मौके पर वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक बीकानेर गौरव मोहे, क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई जनरल सोनु कुमार, दंतोर शाखा अधिकारी नरेंद्र सिंह त्यागी, सर्वजीत सिंह, कैशियर विजय कुमार स्वामी, स्टाफ हरिकिशन शर्मा व ग्रामवासी मौजूद रहे।