अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार घायल, बीकानेर रैफर

खाजूवाला, खाजूवाला-रावला सड़क मार्ग पर बुधवार देर से शांय को अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां चिकित्सकों ने घायल उमर फारूक पुत्र चन्नी खां वार्ड नंबर 11 खाजूवाला का प्राथमिक उपचार कर बीकानेर पीबीएम के लिए रेफर किया गया है।