खाजूवाला के गायत्री मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन, 125 यूनिट हुआ रक्तदान

खाजूवाला, खाजूवाला के वेदमाता गायत्री मंदिर ब्राह्मण धर्मशाला में बुधवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
आयोजन कर्ता बलराम लिंबा ने बताया कि भाई की स्मृति में लगाए गए इस रक्तदान शिविर में कुल 125 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ। जयपुर से रजनीश ब्लड बैंक ने रक्त संग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खाजूवाला नगर पालिका चेयरमैन अशोक फौजी, नगरपालिका उपचेयरमैन प्रतिनिधि शीशपाल राजपुरोहित, डायरेक्टर दलीप जलंधरा, पूर्व जिला परिषद सदस्य ओम मारवाल, खाजूवाला से कुम्हार समाज के अध्यक्ष हंसराज, वार्ड पार्षद दीपक जैन, सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, संतोष व्यास वार्ड पार्षद, भानीराम घोड़ेला, घड़साना से युवा समाजसेवी मदन गेदर, इमरान खान, अनिल कुमार तथा खाजूवाला क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों तथा जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा कार्यक्रम में शिरकत की। शिविर में पहुंचे तमाम रक्तदाताओं को फल तथा दूध दिया गया वही ब्लड बैंक की तरफ से प्रमाण पत्र वितरित किए गए।