पैगम्बर ए इस्लाम जन्मदिन के अवसर पर खाजूवाला में जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन, 36 कोमो के लोगो ने जुलूस का फूल वर्षा कर किया स्वागत

खाजूवाला, पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के अवसर ईद मिलादुन्नबी का जुलूस मदरसा नूरिया से लेकर भगतसिंह चौक, स्टैट बैंक रोड़, सोसायटी रोड़, हॉस्पिटल रोड़ से होते हुये मुख्य चौराहे से ईदगाह तक निकाला।

मौलवी हाफिज शौकत अली अशरफी ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाना हैं। रैली में लगभग 400-500 व्यक्ति शामिल हुए। बाजार के मुख्य मार्गों से रैली निकाली गई। रैली निकालकर अमन चैन की दुआ मांगी गई।आपसी भाईचारा कायम रखने के लिये 36 कोम के लोग रैली में साथ रहे। पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अब्दुल सत्तार ने कहा कि हमें सभी को मिलजुलकर रहना है। आपस में भाईचारा कायम रखना हैं। पैगम्बर के बताये रास्ते पर चलना हैं।

36 कोम को मिलाकर क्षेत्र में भाईचारे के साथ रहकर अपने पैगम्बर के बताये फरवान को पूरा करना हैं। इस दौरान हिन्दू व सिख समुदाय के लोगों द्वारा पुष्प बरसाये एवं ठंडाई पिलायी गई। पीने के पानी की व्यवस्था कि गई। पुरुषोत्तम सारस्वत, बाबूभाई, रामकुमार तेतरवाल, सरपंच ओमप्रकाश मेघवाल, सुनील कस्वां, जगसीर सिहं, पुष्पेन्द्र सिहं, धर्म पूनिया, पवन सारस्वत, चेतराम मेघवाल, राजविंद्र सिंह, सुखविंदर सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। इस दौरान मुस्लिम समाज में सैय्यद रफीक शाह, याकूब खान, सलीम नागोरी, हाफिज शौकत अली, अब्दुल सत्तार बूहड़, युसुफ पड़िहार, नीटू पठान, खलील बलोच, अयूब पड़िहार, सूभान बूहड़, हनीफ नागौरी, शकील सहू, कुरबान पड़िहार, अकरम सहू, मुनसब पड़िहार, जफर अली, ईकरार सहू, महबूब सहू, सिकन्दर पड़िहार सहित मुस्लिम समाज के लोगों ने जूलूस निकाला। जूलुस के बाद ईदगाह पर नात पढ़ी गयी।