खाजूवाला, खाजूवाला में दशहरा व विजयदशमी पर्व पर 65 फीट के रावण, कुंभकर्ण, व मेघनाथ का पुतला दहन किया गया।
दशहरा कमेटी के अध्यक्ष मंगल सिंह रामगढ़िया व बाबूभाई कठातलला ने बताया कि 2 साल बाद कोरोना काल के कारण खाजूवाला में दशहरा लम्बे समय बाद मनाया जा रहा हैं। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव विश्वनाथ ने कहा कि हमें अपने अन्दर की बुराइयों को त्याग कर अच्छाइयों को अपनाना चाहिए। हमे एक दूसरे के प्रति द्वेषभाव को त्याग कर भाईचारा रखना चाहिए।
कर्नल हेम सिंह ने कहा कि हमें इस अवसर से सीख लेकर जीवन में छिपी नशे जैसी बुराइयों का हमेशा के त्याग त्याग करना चाहिए। उपखंड अधिकारी श्योराम, पंचायत समिति प्रधान ममता बिरड़ा, तहसीलदार सपना सोनी, बीएसएफ कमांडेंट महेन्द्र सिंह, सीसीबी चेयरमैन भगीरथ ज्याणी, नगरपालिका चेयरमैन अशोक फौजी, रामकिशन कस्वां, कमेटी अध्यक्ष मंगल सिंह, दलीप जलन्धरा, पुरूषोत्तम सारस्वत, कुन्दन सिंह राठौड़, प्रहलाद तिवाडी, बलराज गैरा आदि ने भाग लिया।