खाजूवाला, भारतीय किसान संघ खाजूवाला में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर खाजूवाला क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग की है।
अध्यक्ष खेमाराम जाट ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई कि वरीयता क्रम में केवाईडी नहर में अंतिम छोर पर पूरा पानी दिलाया जावे, पिछली वरीयता क्रम में केवाईडी नहर में पूरा पानी किसानों को नहीं मिला है। खाजूवाला सीमावर्ती क्षेत्र में कम वर्षा से फसल झुलस गई है। बीमा कंपनियों से क्रॉप कटिंग करवाकर मुआवजा एवं बीमा क्लेम दिलवाया जावे, खाजूवाला क्षेत्र में यूरिया व डीएपी खाद की कालाबाजारी को रोका जावे व किसानों को समय पर भरपूर डीएपी उपलब्ध करवाई जावे। ज्ञापन देते समय बेगराज नेहरा, सीताराम सियाग, आत्माराम, शंकरलाल, सोमदत्त, राम सिंह राजपुरोहित, शीशपाल, ओमप्रकाश, राजेश व शिवदत्त सिग्गड़ आदि उपस्थित रहे।