खाजूवाला, शारदीय नवरात्रा समापन अवसर पर बीएसएफ वाहिनी मुख्यालय पर कमांडेंट महेंद्र सिंह की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वाहिनी के अधिकारियों ने बीएसएफ मुख्यालय स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की। इस मौके पर कन्या पूजन कर भोजन करवाया गया।
बीएसएफ मुख्यालय में दुर्गा माता मंदिर परिसर में नवरात्रा के समापन अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। वही यहां भजन कीर्तन भी बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों द्वारा किया गया। इस मौके पर कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन करवाया गया। इस कार्यक्रम में बीएसएफ की बावा भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कमांडेंट महेंद्र सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी अरुण कुमार ध्यानी, डिप्टी कमांडेंट बी पी भाकर, डिप्टी कमांडेंट अजयवीर सिंह, डिप्टी कमांडेंट प्रशांत चौहान, एस एम नरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर अशोक त्यागी, दिनेश, महावीर व राकेश चंदोलिया आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
वहीं खाजूवाला मंडी स्थित बीएसएफ ग्राउंड के मंदिर में भी पूजा अर्चना कर कन्याओं का पूजन किया गया।