पूगल, पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी सोमवार को पूगल क्षेत्र के दौरे पर रहे यहां भाटी ने कार्यकर्ताओं से मिलकर जन समस्याएं सुनी। यहां पूगल वासियों द्वारा पूर्व मंत्री का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। 9 अक्टूबर को बीकानेर में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम के लिए लोगों को आमंत्रित किया।
पूर्व मंत्री भाटी ने कहा कि इस समय चल रही लंपिश कैंडिस इस बीमारी को लेकर राजस्थान सरकार सोई हुई है राजस्थान सरकार द्वारा बीमारी के रोकथाम के लिए कोई भी कठोर कदम नहीं उठाए गए वही आज भी पशु चिकित्सालय में दवाइयों की कमी है पशुपालक अपने पशुओं का देसी दवाइयों से इलाज कर उन्हें बचाएं अन्यथा राज्य सरकार के भरोसे आपके पशु मौत के मुंह में जा सकते हैं पूरे प्रदेश में हजारों लाखों पशु इस बीमारी से मरे हैं। राज्य सरकार लापरवाही से कार्य कर रही है जिसका नतीजा यह है कि जनता को सिंचाई मंत्री का नाम भी नहीं पता है। वहीं क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को लेकर आम लोगों को जागरूक होना चाहिए तभी आपकी समस्याओं के समाधान हो सकेंगे। इस मौके पर इस मौके पर पूगल के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।