अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी

खाजूवाला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष में एनपीएचसीई कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉक्टर अमरचंद बुनकर द्वार किया गया। उन्होंने बताया कि हमें समय समय पर बीपी शुगर की जाँच करवानी चाहिए।
शिविर में जोड़ो मांसपेशियों एवं नसों संबंधित पुरानी बीमारियों के उपचार हेतु फिजियो थेरेपी चिकित्सक डॉ. विजेंद्र पैहड़वा द्वारा मरीजों को आसान व्यायाम के तरीके समझाए गए एवं स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जागरूक किया गया। शिविर में 126 वृद्धजनों ने लाभ उठाया। इस दौरान डॉ भीमसेन गोदारा, डॉ पुनाराम रोझ, डॉ अमित पेड़ीवाल आदि डॉक्टर व हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित रहे।