खाजूवाला, ग्राम सेवा सहकारी समिति खाजूवाला में रविवार को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव सम्पन्न हुए। यहां चुनाव का परिणाम बड़ा ही रोचक रहा। यहां अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों पदों पर लॉटरी से परिणाम निकाला गया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए प्रेम कुमार को कुल 6 सदस्यों ने मत दिया वही दीन मोहम्मद को भी 6 सदस्यों ने मत दिया। जिसकी लॉटरी निकाली गई तथा लॉटरी में प्रेम कुमार कुलड़िया अध्यक्ष मनोनीत हुए। इसी के साथ ही उपाध्यक्ष पद पर भी मोहनलाल व सुरेंद्र कुमार को 6-6 मत मिले। जिसमें भी लॉटरी निकाली गई। लॉटरी में मोहनलाल को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। यहां नवमनोनित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी ने साफा पहनाकर बधाई दी।