खाजूवाला, ग्राम सेवा सहकारी समिति डबेर में निर्विरोध चुनाव सम्पन्न, जहूर हुसैन बने निर्विरोध अध्यक्ष।खाजूवाला, ग्राम सेवा सहकारी समिति रसुलसर डबेर में भी रविवार को निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी बाबूराम माली और समिति व्यवस्थापक मकबूल खां ने बताया कि अध्यक्ष पद पर जहूर हुसैन और उपाध्यक्ष पद पर फरियाद खां निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस मौके पर संचालक मंडल सदस्य भवानी सिंह, अमीन खान, रामनिवास, भागीरथ, ताजा देवी, रहीला खातून, हूरमत, सेमो, मजीद खान, रितुध्वज कुमार मीणा निर्विरोध सदस्य निर्वाचित हुए तथा इन सभी को सरपंच नाजु खां की अध्यक्षता में प्रमाण पत्र प्रदान किए गए व नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों का समिति व्यवस्थापक द्वारा स्वागत किया गया।ग्राम सेवा सहकारी समिति रसूलसर डबेर में निर्विरोध चुनाव सम्पन्न, जहूर हुसैन बने निर्विरोध अध्यक्ष।