एसडीएम व तहसीलदार ने सरकारी भूमि से अवैध काश्त करवाई नष्ट

खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र में हो रही अवैध काश्त के बारे में स्थानीय लोगों के द्वारा अवगत करवाने पर उपखण्ड अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत 2 केएलडी, गुल्लुवाली, 40 केवाईडी हेतु गठित की गई। अवैध काश्त नष्टीकरण टीम ने सोमवार को 40 केवाईडी के चक 6 बीजीएम में लगभग 100 बीघा भूमि पर अवैध काश्त नष्ट करवाई। जिसमें उपखण्ड अधिकारी श्योराम, तहसीलदार गिरधारी सिंह, नायब तहसीलदार अनोपाराम, थानाधिकारी अरविन्द सिंह शेखावत, पटवारी मनफूल सिंह, कमलेश मीणा, केशर ज्याणी आदि ने पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंच कर अवैध काश्त नष्ट करवाई।