खाजूवाला, क्षेत्र में हरे पेड़ों की अवैध कटाई का सिलसिला लगातार जारी है। नहरों के किनारे से अवैध पेड़ो की कटाई हो रही हैं। वन विभाग द्वारा समय समय पर रात्री गश्त कर हरी लकड़ियों से भरे अवैध रेहड़े, ट्रक, पिकअप पकड़ी जाती हैं। फिर भी वन माफिया मौका पाकर हरी लकड़ियाँ ले जाने में कामयाब हो जाते हैं इसी तरह छतरगढ़ डीएफओ दलीप सिंह के निर्देशन में वन विभाग द्वारा 100 क्विंटल हरी लकड़ियों से भरा ट्रक जप्त किया गया। बेरियावाली रेंजर मोहन लाल मीणा ने बताया कि रावला रोड़ पर टीम ने 100 क्विंटल लकड़ियों से भरा ट्रक पकड़ा।
वन विभाग की टीम ने 100 क्विंटल अवैध लकड़ियों से भरा ट्रक पकड़ा
![](https://www.rkhabar.com/wp-content/uploads/2022/09/PSX_20220919_235705.jpg)