खाजूवाला डोरमेट्री हॉल में इंदिरा रसोई का हुआ शुभारंभ

खाजूवाला, नगरपालिका खाजूवाला के द्वारा नई धान मंडी के डोरमेट्री हॉल में रविवार को इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया गया।
नगरपालिका चेयरमैन अशोक फौजी ने बताया कि इंदिरा रसोई का शुभारंभ रविवार को नई धान मंडी के डोरमेट्री हॉल में किया गया। इंदिरा रसोई में 8 रुपये में स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन दिया जाएगा। यहां कोई भी 8 रुपये में भोजन प्राप्त कर सकता है।
रामकिशन कस्वां ने बताया कि खाजूवाला की धान मंडी में इंदिरा रसोई से यहां आने वाले किसानों को लाभ मिल सकेगा। वही सीजन के समय यहां किसानों व अन्य लोगो की काफी भीड़ रहती है जिससे लोगो को इस योजना अंतर्गत भोजन मिल सकेगा।
शुभारंभ अवसर पर खाजूवाला नगर पालिका चेयरमैन अशोक फौजी, पंचायत समिति सदस्य दलीप जालंधरा, खाजूवाला खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग, कच्ची अड़त व्यापार संघ अध्यक्ष रामकिशन कस्वां, मनोहर सिंह, लक्ष्मी नारायण तांवनिया, शीशपाल राजपुरोहित, पवन तंवर, विजय आहूजा, जगसीर सिंह, अली तस्लीम आदि उपस्थित रहे।