खाजूवाला में एक बार फिर से सक्रिय हुए चोर 15 दिन में तीन मोटरसाइकिल चोरी

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में चोरों का गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है, क्षेत्र में दिनदहाड़े युवक मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाते हैं। पिछले 15 दिनों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ही 3 मोटरसाइकिल चोरी हो गए है।
खाजूवाला क्षेत्र में बाइक चोर सक्रिय होने से क्षेत्र के लोगो मे दहसत का माहौल है।सीएचसी खाजूवाला परिसर से 15 दिन में 3 बाइक चोरी हो गई है। हालांकि दो बाइक पुलिस ने झाङियों से बरामद हो गई है। लेकिन चोर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। सीएचसी खाजूवाला के सीसीटीवी फुटेज में दो नाबालिग लङके बाइक चोरी करते दिखाई दे रहे है। ये बालक नाबालिग लग रहे है। फुटेज के दिखाई दे रहा है कि एक नाबालिग बालक हॉस्पिटल में रैंकी कर अपने साथी को बताता है। जिसपर चोर आकर मोटरसाइकिल चोरी कर रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार 7 पीएचएम के 4 पीएचएम पुली पर दुकान से रात्रि को रात लाखो रूपये का सामान अज्ञात चोर ताला तोड कर चोरी कर ले गये। खेल स्टेडियम मे खिलाडियों के चंदे से लाई मोटर पाईप चोरी हो गई। लोगो का कहना है कि ये सब नशे और गंदी लत के शिकार युवा ही कर रहे है। जिन्हें पुलिस को जल्द से जल्द पकड़ना चाहिए।