हादसे में ऊंट भी मरा, सतासर पास रविवार अल सुबह हुआ हादसा
छतरगढ़़, छतरगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार अलसुबह एक कंटेनर (मिनी ट्रक) ने ऊंटगाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे ऊंट गाड़ी चालक व कंटेनर चालक दोनों की मौत हो गई।जबकि इस दौरान हादसे में ऊंट भी मर गया। इस घटना की जानकारी सतासर सरपंच बरकत अली पडिहार द्वारा छतरगढ़़ पुलिस को देने पर छतरगढ़़ थानाधिकारी जय कुमार भादू अपनी पुलिस टीम लेकर मौका स्थिति पर पहुंचे। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार संभवतया कंटेनर चालक को सुबह करीब साढ़े चार बजे का समय होने कारण नींद की झपकी आने से कंटेनर ने ऊंटगाड़े को टक्कर मार दी। जिससे यह घटना घटित हो गई। जिसमें दो लोगो की मौत हो गयी। घटना सत्तासर गांव से करीब दो किलोमीटर दूर सतासर- लूणकरनसर सड़क मार्ग पर रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे के आसपास की है।
छतरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादू के अनुसार रविवार अलसुबह सत्तासर-लूणकरनसर मार्ग पर कंटेनर ने सामने से आ रही ऊंटगाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे ऊंटगाड़ी चालक लूणकरनसर के अजीतमाना निवासी कुम्भाराम (50) पुत्र भारूराम मेघवाल एवं कंटेनर चालक कन्नौज जिले के पूर्बाझाब निवासी लाखन पुत्र तोलाराम साके की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि कंटेनर ऊंटगाड़ी पर चढ़ गया,जिससे ऊंट की भी मौत हो गई।पुलिस ने दोनों चालकों के शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।जहां परिजनों को इस घटना को लेकर सूचना दी गई।पुलिस ने मृतक कुम्भाराम निवासी अजीतमाना के परिजन नजदीकी क्षेत्र से होने कारण समय पर छतरगढ़़ पहुंचने पर शव का सरकारी डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिए गए।वहीं दूसरी ओर कंटेनर चालक यूपी राज्य का होने से उसके परिजन रविवार शाम तक छतरगढ़़ पुलिस थाना नहीं आ पाने कारण मृतक लाखन का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। इसके शव का पोस्टमार्टम परिजनों के पहुंचने पर ही करवाया जाएगा। तथा शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।
बड़ा हादसा होने से टला
सतासर सरपंच बरकत अली पडिहार से मिली जानकारी अनुसार कंटेनर यूपी से 30 मजदूरों को लेकर खाजूवाला के लिए रवाना हुआ था।जो ईट भट्ठों पर काम करने के लिए पुरुषों अलावा महिलाएं व बच्चे भी इसमें शामिल थें।जो यूपी से भरकर खाजूवाला क्षेत्र के ईट भट्ठों पर मजदूरी करने के लिए अपने परिवार सहित आ रहें थें।इस दौरान छतरगढ़़ नजदीक सतासर- लूणकरनसर सड़क मार्ग पर यह हादसा घटित हो गया। इस दौरान गनीमत यह रही कि इस सड़क हादसे दौरान कंटेनर के पीछे डाले में गहरी नींद में सो रहे मजदूरों में से कोई को कोई भी चोट नहीं लगी।अन्यथा टक्कर इतनी तेज थी कि हादसा कोई भी बड़ी घटना का रुप ले सकता था।