खाजूवाला के व्यापारियों ने थानाधिकारी, हेड कांस्टेबल व एक सिपाही के स्थानांतरण कराने की मांग को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन

खाजूवाला, खाजूवाला के व्यापारियों ने पुलिस थाना खाजूवाला के थानाधिकारी, हेड कांस्टेबल व एक कॉन्स्टेबल के द्वारा दुर्व्यवहार करने की शिकायत उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर की है। व्यापारियों ने इन तीनों का स्थानांतरण करने की मांग करते हुए इस संबंध में जिला कलेक्टर बीकानेर, पुलिस अधीक्षक बीकानेर, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर, पुलिस महानिदेशक जयपुर के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को देखकर कार्यवाही करने की मांग की है। व्यापारियों ने कहा कि अगर कार्यवाही नहीं हुई तो आगामी दिनों में व्यापारी धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

व्यापारियों ने ज्ञापन में अवगत करवाया कि खाजूवाला पुलिस थाने में कार्यरत थानाधिकारी, एक हेड कांस्टेबल व एक सिपाही अपने पद के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे हैं तथा अवैध रंगदारी में लिप्त हैं। हर दिन पुलिस थाना में गए परिवादी व मुलजिम के परिजनों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं तथा कार्यालय हाजा में एक लिस्ट व्हाट्सएप के नंबर लेकर थाना भेजी गई है। जिसमें निर्देश थे कि अबोध बालको व उनके परिजनों को बुलाकर समझाएं। लेकिन हेड कांस्टेबल व सिपाही तथा थानाधिकारी कि राए पर बच्चों को पकड़ कर थाना लाते हैं और अवैध धन वसूली तथा रंजिश वश कुछ लोगों को पाबंद करते हैं, व बाकी से राशि लेकर छोड़ देते हैं।
ज्ञापन में अवगत करवाया गया कि इसी क्रम में 28 जून की रात्रि को मंडी के प्रतिष्ठित व्यापारियों के 5 बालकों को जबरन पकड़ लिया। तब उन बालकों के माता-पिता करण जानने के लिए गए। तो शराब के नशे में हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल द्वारा व्यापारी से मारपीट की गई। व्यापारी की पत्नी को भी थप्पड़ मारा गया और पकड़ कर जबरन गाड़ी में बैठा लिया। जबकि वहां पर कोई महिला सिपाही उपस्थित नहीं थी। व्यापारी बलराज गैरा व उनकी पत्नी के साथ गाली गलौज की अभद्र व्यवहार किया। इसी पर गांव के लोग जब रात को 100 से 150 की संख्या में थाना में एकत्रित हुए तो सभी पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। किंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई। उसके बाद गांव के विभिन्न समाज व विभिन्न संस्थाओं के लेटर पैड के साथ शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर व पुलिस महानिरीक्षक रेंज बीकानेर को की गई। उन्होंने भी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था। जबकि आज दिनांक तक इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसे खाजूवाला ग्राम वासियों में काफी रोष है।
व्यापारियों ने कहा कि इस संदर्भ में पहले भी ज्ञापन देकर मांग की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। उक्त सभी व्यक्तियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की जाती है तो विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व व्यापारी संगठनों द्वारा बाजार बंद व धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस मौके पर पंकज गैरा, कारण अरोड़ा, रवि कामरा, कमल किशोर, मुकेश मालू, प्रकाश भोजक, किशन गजरा, रवि गजरा सहित व्यापारी उपस्थित रहे।