मुसलाधार बरसात से मकान की छत गिरने पर पशुओं की हुई मौत

ग्रामीण क्षेत्र में दूसरे दिन जमकर बरसे मेघ, खेतों में भारी मात्रा में जमा हुआ पानी

खाजूवाला, मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार चहुंओर ओर मानसून सक्रिय हो गया है, उसी के चलते शनिवार रात्रि और रविवार सायं क्षेत्र में जमकर बरसात हुई। खेतों में चहुंओर पानी ही पानी जमा हो गया। नरमा की फसल के लिए खेत में पानी खड़ा रहना काफी नुकसान दायक साबित हो सकता है। किसान पानी को निकालने के लिए हो मजबूर हो रहे हैं, वहीं रविवार को मुसलाधार बरसात के चलते किसान के घर की छत गिरने से तीन पशुओं की मौत हो गई।

मौसम विभाग के अनुसार के अनुसार अलर्ट के चलते लगातार मेघ बरस रहे हैं और पूरे क्षेत्र में बरसात के माहौल से किसान वर्ग खुश है लेकिन कहीं-कहीं तेज बरसात आफत बन कर आई है। जिन खेतों में बरसाती पानी जमा हो रहा है वहां नरमा और ग्वार ही फसल को नुकसान भी हो सकता है। किसान खेतों में जमा पानी को निकालने के लिए मजबूर हैं। इन दिनों चहुंओर मानसून सक्रिय होने के कारण शनिवार रात्रि को खाजूवाला क्षेत्र में जमकर बरसात हुई। शनिवार को शादी का दिन होने के कारण रात्रि के कार्यक्रम में बरसात बाधा बनी। विवाह कार्यक्रम में लाखों रुपये खर्च करने बाद सब कुछ बरसात ही वजह से तहस-नहस हो गया और बरसात से भोजन का जायका बिगाड़ दिया वहीं बरसात के मौसम में आईसक्रीम खाने वालों ने खूब लुप्त उठाया। जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि को केजेडी, केवाईडी, पीएचएम आदि क्षेत्र में मुसलाधार बरसात होने से खेतों में पानी जमा होने लगा है।

वहीं रविवार सायं अचानक आसमान में छाई काली घटाओं के बाद बॉर्डर क्षेत्र के चकों 23 बीडी, 20 बीडी, 19 बीडी, 14 बीडी, 6 बीडी, केडब्ल्यूएम, पीडब्ल्यूएम, 8 केवाईडी आदि क्षेत्र में लगातार जमकर बरसात होती रही। किसान चतरसिंह ने बताया कि मुसलाधार बरसात लगभग आधे से पौन घंटे तक हुई जिससे चहुंओर पानी ही पानी जमा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मुख्यालय 14 बीडी निवासी मुख्तयारसिंह के घर बड़ा हादसा हो गया। मुसलाधार बरसात से मकान की छत गिरने से 3 पशुओं की मौत हो गई वहीं तेज बरसात के कारण गांवों में बने कच्चे मकान और दीवारें गिरने का समाचार भी है। गांववासियों के घरों में भारी मात्रा में पानी जमा होने से उनका जीना दूभर हो गया। ग्रामीण घरों से पानी निकालने को मजबूर हैं वहीं गांव में स्थित दुकानों में भी पानी भर गया। गांव में बने बोरवेल फैल हो गये जिससे चारों ओर की गलियां जलमग्न हो गई। मुसलाधार बरसात से खेतों में भी भारी मात्रा में बरसाती पानी जमा होने से फसल जलने की संभावना है, ऐसी स्थिति मंे किसानों ने अपने खेतों से पानी निकालना भी शुरू किया। रविवार सायं खाजूवाला मण्डी में लगभग 4ः15 बजे बरसात शुरू हुई। आसमान में छाई काली घटाओं ने पूरे क्षेत्र में ठण्डक का माहौल बना दिया वहीं अब ज्यादा बरसात से खेतों में खड़ी फसल को नुकसान होने का डर भी किसानों को सताने लगा है। शनिवार और रविवार को मण्डी में बरसात होने से सड़को पर पानी ही पानी जमा हो गया है।